Home बड़ी खबर शासकीय मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में आज राज्य शासन की योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया

शासकीय मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में आज राज्य शासन की योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया

शासकीय मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में आज राज्य शासन की योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया

जिला ब्यूरो चीफ /तोषन प्रसाद चौबे /सिध्दार्थ न्यूज़

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष श्री पुनेश्वर नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री दुखीराम साहू जी (सदस्य शाला विकास समिति) विधायक प्रतिनिधि प्रशांत जायसवाल शामिल हुए.. शाला समिति के अध्यक्ष श्री ने बताया कि राज्य शासन के योजना अंतर्गत कक्षा नवमी के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया जिससे छात्राओं को विद्यालय आने जाने में सहायता होगी साथ ही साथ उनके आने जाने में समय की बचत होगी… विद्यालय प्रशासन ने आज 58 छात्राओं को सायकल का वितरण किया। ज्ञातव्य है कि मिनीमाता कन्या स्कूल कसडोल क्षेत्र का बड़ा कन्या विद्यालय है जो कि शासकीय है जहां नगर सहित आसपास के ग्रामो से भी छात्राएं पढ़ती है जिनके लिए संसाधनों के लिए भी शाला विकास समिति ने प्रशासन को पत्र लिखा है…
साइकल वितरण के इस आयोजन पर समिति सदस्य कमल श्रीवास,चंद्रभूषण बंजारे, कुमारी ध्रुव,तुमनाथ साहू तथा जिला पंचायत सभापति के प्रतिनिधि राघवेंद्र राव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण,विद्यार्थी उपस्तिथ रहे.।