।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर-चांपा 29 अगस्त 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज जय भारत अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में छात्र-छात्राओं को एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने कहा कि कृमि नाशक दवा खाने से बच्चों के स्वास्थ्य-पोषण का स्तर एनिमिया की रोकथाम से बौद्धिक विकास होगा। कलेक्टर ने कहा इस अभियान का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना एवं उन्हें कृमि संक्रमण से मुक्त करना है। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज बर्मन ने बताया कि जिले में 01 से 19 वर्षीय कुल 4 लाख 8 हजार 589 बच्चों को कृमि नाशक हेतु एलबेंडाजोल गोली का सेवन सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालयों, प्रशिक्षण संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराया जा रहा है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी ने बताया कि कृमि नाशक की दवा चबाकर खाये, दवा से किसी भी प्रकार की कोई दुष्प्रभाव नही होती है। दवा सेवन से यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो 108 एम्बुलेंस को तत्काल काल करके नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रांे में भेज सकते है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूल के प्राचाय, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।