।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 28 अगस्त 2024 । बीते दिनों हमारे वैब पोर्टल ने राज्य के विभिन्न न्यायालयों में नियुक्त लोक अभियोजक (सरकारी वकीलों) की गड़बड़ी और सांठगांठ के बारे में मामले उजागर किया था की किस तरह ये लोक अभियोजक आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे इस बारे में पूरी डिटेल हमारे पोर्टल सिध्दार्थ न्यूज के एडिटर इन चीफ ने पूरी पड़ताल कर खबर प्रसारित किया था।आज न्यायालीन सूत्रों से जानकारी मिली है कि राज्य के सभी लोक अभियोजक जो कांग्रेस के कार्यकाल में नियुक्त किए थे उन्हें हटा दिया गया है।राज्य के चिटफंड और अन्य मामले के पीडितों ने भाजपा सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर कर नए लोक अभियोजको को बधाईयां प्रेषित कर समय पर न्याय दिलाने का अनुरोध किया है।