तृतीय राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के खिलाड़ियों ने किया प्रतिनिधित्व , जीते गोल्ड, सिल्वर,ब्राउनज मैडल।

-

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 24 अगस्त 2024 /तृतीय राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 23 अगस्त दुर्ग सतनाम भवन में आयोजित संपन्न हुआ । जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ से 7 महिला एवं 5 पुरुष खिलाड़ी अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। कूडो एसोसिएशन के कोच अश्वनी कुमार जांगड़े ने बताया कि कूडो खेल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है।खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से भी मान्यता प्राप्त है, जिससे खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने और शासन प्रशासन से भी लाभ मिलेगा और खिलाड़ी अपना भविष्य खेल के क्षेत्र में बना पाएंगे। कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष छेदीलाल साहू , सचिव चन्दन चौहान,सारंगढ़ विधानसभा से विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ,विधायक प्रतिनिधि भोला लहरे साथ हि कोच मिनी साहू संजना साहू नीलकान्त जांगड़े यशवंत ,अमन कुमार अरुण रत्नेश गजानंद पायल यादव आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

जिला प्रशासन सारंगढ़ जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ बी आर सी सी अधिकारी मेंद राम साहू ने बताया कि यह खेल छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है, जिससे खिलाड़ियों को खेल विभाग एवं शासन से लाभ मिलेगा एवं पदक विजेता खिलाड़ियों को शासन से अनुदान भी प्राप्त होगा। कूडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजा कौशल ने जिले के सभी कोच, खिलाड़ियों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभेच्छा व्यक्त की और बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा जो सूरत गुजरात में 4 से 12 नवंबर 2024 तक आयोजित होगी। मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी है , शिवम साहू गोल्ड मैडल, लकी कुमारी गोल्ड मैडल, धैर्य भारती गोल्ड मैडल ,धनराज लहरे सामवार्त, यसोदा पटेल (सिल्वर मैडल),धनराज साहू, श्रेया चौहान नंदनि यादव (ब्राउंज मैडल) , प्रमिला पटेल, पल्लवी देवागन , खिलाड़ियों को कुंडो कोच अश्वनी कुमार जांगड़े ने नेशनल के लिए अग्रिम बधाई दिये ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें