Home बड़ी खबर युक्तियुक्तकरण, ऑनलाइन अवकाश के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला सारंगढ बिलाईगढ़ ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

युक्तियुक्तकरण, ऑनलाइन अवकाश के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला सारंगढ बिलाईगढ़ ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

0
युक्तियुक्तकरण, ऑनलाइन अवकाश के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला सारंगढ बिलाईगढ़ ने  कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ 23 अगस्त 2024 । जिले में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अव्यवहारिक युक्तियुक्तकरण एवं आकस्मिक अवकाश का आवेदन ऑनलाइन करने के विरोध तथा पूर्व सेवा गणना कर एलबी संवर्ग शिक्षकों को समस्त लाभ देने की मांग को लेकर आज जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । शिक्षक संघर्ष मोर्चा सारंगढ के पदाधिकारियों ने बताया कि युक्तियुक्तकरण जो कि पूरी तरह अव्यवहारिक और 2008 की सेटअप का उल्लंघन है। जबकि ऑनलाईन अवकाश केवल और केवल शिक्षकों को परेशान करने का एक नया तरीका है जिससे समस्त शिक्षक संवर्ग मानसिक रूप से पीड़ित है और सरकार यहाँ स्कूलों में गुणवत्ता की बात कर रही है जब शिक्षकों को इस तरह से मानसिक परेशानियां देती रहेगी तो शिक्षा में गुणवत्ता कहाँ से आएगी। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक संकीर्तन नन्द और डोलामणी मालाकर ने संयुक्त रूप से बताया कि यह तो सिर्फ आगाज था यदि उपरोक्त समस्याओं का निराकरण शासन प्रशासन शीघ्र नही करता तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपने संकीर्तन नंद प्रदेश महासचिव सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन एवं जिला संचालक शिक्षक संघर्ष मोर्चा, डोलामणी मालाकार जिला अध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन एवम जिला संचालक शिक्षक संघर्ष मोर्चा,पवन पटेल ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, देव प्रकाश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला टीचर्स एसोसिएशन,नंदकिशोर पटेल कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष एवं वेदराम पटेल रमेश पटेल मलिक और पांडे तथा बिलाईगढ़ सेप्रांतीय महा सचिव श्रीमती बुधनी अजय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनिष डडसेना, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती भारत माता खटकर, जिला मीडिया प्रभारी लुकेश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सरयू कांत बंजारे, उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा और अन्य पदाधिकारी खेमराज साहू, प्रमोद साहू, गिरीश साहू,सेत कुमार पटेल, विजय साहू, घनश्याम साहू ,हरि चन्द्रा, टिकेश्वर जयसवाल तथा सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई सारंगढ से जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भारद्वाज, जिला सलाहकार संजय मिश्रा, जिला प्रवक्ता अविनाश मिश्रा, जिला महामंत्री राजेश वैष्णव ,ब्लॉक अध्यक्ष सतीश चौहान, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हितेश्वरी चौहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष उसत साहू, ब्लॉक सचिव सूरज कुमार सारथी, कोषाध्यक्ष दीपेश जायसवाल ,मीडिया प्रभारी कृष्णा भगत, सहसचिव मीनुप्रकाश सिदार, सलाहकार दिनेश देवांगन, संजय महेश, लाला साहू ,महिला पदाधिकारी अनिता किरण लकड़ा, मेविस मिंज, फिरेश्वरी कमल, सुमन तिर्की, सरोज जांगड़े,अमरौतिन साहू,अंजुलता सिदार,सरोज जांगड़े,क्रांति सारथी,संतोषी सिदार,हेमलता अजगले, पुरुष पदाधिकारी आर के नायक , राधे सिदार, भवानी पैंकरा, कमल नारायण कुर्रे ,निरंजन जायसवाल, रोहित शर्मा, गिरजा शंकर साहू सहित सैकड़ों सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे