।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सरसीवां। एससी एसटी वर्ग के आरक्षण में क्रिमिलेयर लाए जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एससी एसटी संगठनों ने बीते दिनों 21 अगस्त को भारत बंद करने का आहवान किया था।आज विभिन्न संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में शांति पूर्वक अपना अपना योगदान दिया और सभा आयोजित कर संबोधन किया।इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहें कहीं भी जान माल और झड़प होने की जानकारी नहीं मिली शांति पूर्ण ढंग से यह आंदोलन सफल हुआ।भारत बंद के अवसर पर सरकारी दफ्तर,स्कूल,कॉलेज बंद रहे वहीं अस्पताल,मेडिकल स्टोर्स और बैंक खुले रहे। सारंगढ़, सरसीवां,भटगांव,बिलाईगढ़, राहोद,पामगढ़ पूर्णतः बंद रहे वहीं गिधौरी और शिवरीनारायण में मिलजुला असर दिखा परंतु दोपहर में संगठन के लोगों ने आकर खुली हुई दुकानें बंद कराई। सरसीवा में तो सुबह से ही पिछले आंदोलन 4 अप्रैल सा नजारा दिखा सन्नाटा पसरा रहा।देखा जाए तो 21 अगस्त का भारत बंद का आंदोलन सफल रहा । यहां बहुजन समाज पार्टी ने सुबह 10 बजे एक छोटी सभा आयोजित कर समाज के लोगों को क्रीमीलेयर के बारे में विस्तार से बताया की कैसे यह एससी एसटी वर्ग को प्रभावित करेगा।भारत बंद के हुए इस आंदोलन में सभी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी वर्ग के कोटे में कोटे लगाने व वर्गीकरण करने का पुरजोर विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।