Home बड़ी खबर मच्छर से बचाव के लिए स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक।

मच्छर से बचाव के लिए स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक।

0
मच्छर से बचाव के लिए स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 अगस्त 2024/बिलाईगढ़ विधानसभा के स्कूल में विश्व मच्छर दिवस के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने विश्व मच्छर दिवस का कार्यक्रम रखा गया, जहाँ जिला चिकित्साअधिकारी डॉ. एफ.आर.निराला कार्यक्रम में शामिल हुए, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए मच्छर के बारे में जानकारी दी और बताया कि मच्छर के काटने व उनके द्वारा फैलाने से मलेरिया,फाइलेरिया व डेंगू चिकनगुनियाँ जैसे कई गंभीर बीमारियाँ होने लगता हैं। इनसे बचने के लिए अपने आसपास में पानी जमा न होने दे व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये साथ ही मच्छर को न पनपने दें। मच्छरदानी का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि मिट्टी का तेल, जले हुए मोबिल आईल का जमे हुए पानी में छिड़काव करें ताकि उनके मच्छर और उसके लार्वा मर जाये।