Home बड़ी खबर सांप के साथ करतब दिखाना युवक को महंगा पड़ा,युवक के गले में फोटो खींचने लटकाया सांप,सर्पदंश से बालपुर के युवक की हुई मौत।सपेरा संजय गिरफ्तार।

सांप के साथ करतब दिखाना युवक को महंगा पड़ा,युवक के गले में फोटो खींचने लटकाया सांप,सर्पदंश से बालपुर के युवक की हुई मौत।सपेरा संजय गिरफ्तार।

0
सांप के साथ करतब दिखाना युवक को महंगा पड़ा,युवक के गले में फोटो खींचने लटकाया सांप,सर्पदंश से बालपुर के युवक की हुई मौत।सपेरा संजय गिरफ्तार।

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसीवां 19 अगस्त 2024 । सरसीवां से 8 किमी की दूरी पर जैतपुर में जैतेश्वर महादेव का मंदिर है जहां दूर दूर से लोग सावन सोमवार को जल चढ़ाने आते हैं। वहीं बालपुर के युवक खिलेश्वर चंद्रा उम्र 25 साल पिता शत्रुघन चंद्रा भी सावन सोमवार के अवसर पर जल चढ़ाने गया था। जहां सपेरा मिल गया। बातों बातों में उसने सपेरा को अपने गले में सर्प डालकर फोटो खिंचाने के लिए कहा । सपेरा ने उसके गले में विषैले नाग सांप को डाल दिया उसी बीच सांप ने युवक को काट दिया लेकिन उसको पता ही नहीं चल पाया था।थोड़ी देर बाद उसे चक्कर आने लगा घर वाले एक निजी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान सर्पदंश से उस युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया। सरसीवा पुलिस के अनुसार घटना सुबह 7 बजे की है आरोपी सपेरा संजय निवासी चारभाठा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 105 पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया।