।।सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़/सरसीवां 17 अगस्त 2024 । इस समय अंचल के अनिद्रा के मरीजों को अधिकांश मेडिकल स्टोर्स के संचालकों द्वारा डॉक्टर की पर्ची होने के बाद भी दवाईयां नहीं देने की शिकायत मिल रही है। सारंगढ़ जिले के सरसीवां, भटगांव ,बिलाईगढ़ इत्यादि जगहों में स्थित मेडिकल स्टोर्स के संचालको द्वारा दवाइयां देने से इंकार करने की जानकारी मिल रही है। जब इसकी पड़ताल की गई तो शिकायत सही पाई गई कुछ मरीजों ने शिकायत की है की सरसीवां में सरायपाली रोड,सारंगढ़ रोड में स्थित मेडिकल स्टोर्स के संचालकों द्वारा पर्ची के बाद भी दवाइयां नहीं देने से ग्रामीण अंचल के मरीज खासे परेशान हैं। इस संदर्भ में सारंगढ़/ रायगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर अमित राठौर ने बताया कि ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए मरीजों को डॉक्टर की पर्ची पर दवाईयां देने चाहिए वैध तिथि की पर्ची पर जो मेडिकल स्टोर्स के संचालक दवाइयां नहीं देंगे उन पर कार्यवाही होगी।
वहीं सरसीवा, भटगांव ,बिलाईगढ़ अंचल के मेडिकल स्टोर्स देख रहे बलौदाबाजार के ड्रग इंस्पेक्टर राम ब्रजेश प्रजापति ने बताया कि डॉक्टर की पर्ची पर दवाईयां न देना गंभीर मामला है इसकी जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी। इन्होंने आगे कहा की मेडिकल स्टोर्स वालों से विभाग सिर्फ ऐसी दवाइयों की स्टॉक की जांच की जाती है की किन मरीज को कितनी दवाईयां दी गई है लेकिन मेडिकल स्टोर्स वाले इतना ही डिटेल नहीं रख पाते, मेडिकल स्टोर्स वालों को चाहिए की डॉक्टर द्वारा जारी पर्ची की एक फोटोकॉपी अपने पास रख लें और मरीज को दवाइयां दे देना चाहिए। सरसीवां के महावीर मेडिकल स्टोर्स के संचालक विनय केडिया ने बताया कि डॉक्टर की वैध तिथि की पर्ची के अनुसार मेरे यहां मरीजों को दवाईयां दी जाती है।इस मामले में सारंगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने बताया कि पर्ची पर लिखे तिथि को देखकर मेडिकल स्टोर्स संचालकों द्वारा मरीजों को दवाईयां देनी चाहिए।