।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसीवां 16 अगस्त 2024 । छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विगत दिवस नवीन नगर पंचायत सरसीवा में आजादी की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक कविता प्राण लहरे के नेतृत्व में सरसीवां में संविधान यात्रा निकाली गई। इस अवसर में सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया। संविधान यात्रा में सोनाखान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, बिलाईगढ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक टंडन, सरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लव साहू, बिलाईगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक राजा अग्रवाल , नगर पंचायत सरसीवा अध्यक्ष नीतीश बंजारे , जनपद सदस्य सोहन जसवानी, वरिष्ट कांग्रेसी नेमीचंद केशरवानी , जागेश्वर लहरे , राजकुमार जांगडे, बूंदराम साहु, प्रमोद लहरे, अर्जुन रात्रे, मोतीराम जायसवाल, होलीराम राम रात्रे, फिरितराम खटकर, जान मोहम्मद ख़ान, सालिक राम पटेल, धनी राम नाग, शांति बंजारे, अप्पू नवरंग, उज्जैन रात्रे , राजेश सोनी , रतन खत्री , संजय साहू जी, दीना जाटवर, काली चरन ,विकाश भारती, मंजू कुर्रे , रंजनी बघेल, पियांसु जांगडे, संध्या अनंत, दुष्यंत खूंटे , राकेश मानिकपुरी, पार्षद घासी बंजारे , ताकेश सोनी, जसवंत जांगडे, सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद रहे।