।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
भटगांव 13 अगस्त 2024 । अभिभाषक संघ भटगांव के अधिवक्ताओं द्वारा भटगांव न्यायालय के नव पदस्थ तहसीलदार श्रीमती नीलिमा अग्रवाल के आगमन पर तहसील परिसर भटगांव में अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन स्टॉफ के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ भटगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष जगेसर लहरे ने किया और समापन की घोषणा पूर्व अध्यक्ष डीपी कुर्रे ने किया।। इस अवसर पर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार महोदया को पुष्पगुच्छ से भेंट कर सभी ने अपना-अपना परिचय दिया। पत्रकार संघ भटगांव के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू व योगेश केशरवानी ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर न्यायालयीन कार्य में पक्षकारों को सरल,सहज व सुलभ न्यायदान की कानूनी प्रक्रिया पर अपना-अपना अनुभव व्यक्त किये। सभी ने बार व बेंच में मधुर संबंध को बनाए रखने की कामना किए।
स्वागत समारोह के मौके पर अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष जगनन्थिया बंजारे ,सचिव डगेश्वर खटकर ,पूर्व अध्यक्ष रामसाय सिंह बघेल ,श्रीमती पुष्पा गुप्ता,जीवन लाल कुर्रे,एम एल चन्द्रा,यशपाल सिंह,जय कुमार टण्डन, रोहित बघेल,कृष्णा नामदेव, सुमन तांदुलाने, ज्योति खटकर सहित समस्त अधिवक्तगण एवं तहसील के मुख्य रीडर दुर्गेश कुमार जायसवाल, हेमंत आदित्य,सांता साहू, भुनेश्वर जायसवाल,श्रीमती संतरा साहू आदि कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।