जिला ब्यूरो चीफ /सिद्धार्थ न्यूज़ /तोषन प्रसाद चौबे
जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथा शीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भेंट किए। जिसमे 3 हितग्राहियों को छड़ी,1 कृत्रिम पैर एवं 2 दिव्यांग जनों का कृत्रिम पैर प्रदान हेतु मापन शामिल है। ग्राम पैजनी निवासी दूज राम वर्मा,ग्राम रानीजरौद निवासी राम आधार बंजारे एवं जत्था राम ध्रुव को छड़ी प्रदान किया गया है। जंतराम धुव ग्राम फरहदा को दिव्यांग पैर रिपेयर पश्चात लगाया गया। साथ ही सुश्री दगेशवरी साहू एवं ग्राम खैरा एवं दूजराम वर्मा ग्राम पैजनी निवासी के लिए हाथ पैर में कैलिपर लगाने हेतु मापन लिया गया है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल एवं डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम गिरौद आर आर दुबे उपस्थित रहे।
जनदर्शन में ग्राम कुम्हारी निवासी हीरालाल अजगल्ले द्वारा रिकार्ड दुरूस्त करने आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने टुण्डरा तहसीलदार को निर्देशित करते हुए समय सीमा में प्रकरण को निराकरण करने कहा है। इसी तरह पलारी निवासी सुनीता वर्मा ने अपने बेटे रूद्र कुमार वर्मा के लिए स्पॉन्सरशीप योजनांतर्गत आर्थिक सहायता नहीं मिलने की शिकायत कलेक्टर से की। जिस पर कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी को आवेदन के निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसी तरह भाटापारा तहसील अंतर्गत ग्राम कुकदा के ग्रामीणों ने गांव में पदस्थ देवनाथ साहू पर निष्क्रीयता का आरोप लगाते हुए स्थानांतरण करने एवं नये सचिव का पदस्थापना हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश देते हुए जांच कर उक्त सचिव खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी तरह रिकोकला के ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य संचालित करने वाली सावित्री खाद्य समूह द्वारा बड़े पैमाने में हितग्राहियों को वजन में कटौती करने की शिकायत प्राप्त हुई जिस कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को जांच कर समय सीमा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बिटकुली के ग्रामीणों ने ग्राम के कोटवार को हटाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम सिमगा को जांच प्रतिवेदन कर कार्रवाई करने कहा गया है। इसके अलावा जनदर्शन में स्वास्थ्य उपचार,नए राशन कार्ड निर्माण,रोजगार की मांग,सड़क नाली निर्माण,अतिक्रमण हटाने, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।