Home बड़ी खबर स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल हुआ संपन्न* *वरिष्ठ संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे ने किया ध्वजारोहण,कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों जायजा*

स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल हुआ संपन्न* *वरिष्ठ संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे ने किया ध्वजारोहण,कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों जायजा*

स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल हुआ संपन्न*   *वरिष्ठ संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे ने किया ध्वजारोहण,कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों जायजा*

जिला ब्यूरो चीफ तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमापूर्वक मनाया जाएगा। जिले में आयोजित मुख्य समारोह के लिए बलौदाबाजार शहर के पं.चक्रपाणि हाई स्कूल मैदान में मैदान आज सुबह 9 बजे अंतिम रिहर्सल किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस विजय अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्य दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में लगातार बारिश हो रही है उस हिसाब से बैठक सहित अन्य व्यवस्था के समुचित तैयारी के निर्देश दिए है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सभी शासकीय कार्यालयों में लाइटिंग की व्यवस्था एवं सभी महत्वपूर्ण प्रतिमाओं,स्मारक स्थलों का साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। एसपी श्री अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए रुट चार्ट तैयार कर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तय करने के आदेश जारी किए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पुलिस एवं नगर सैनिक के द्वारा मार्चपास्ट किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एनसीसी,स्काउट,गाईड रेडक्रास के बच्चे भी शामिल होंगे। साथ ही विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मलडीखंभ का भी आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिप्ती गौते, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह,एसडीओपी निधि नाग,एसडीएम अमित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों एवं पुलिस प्रशासन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।