जिला ब्यूरो चीफ /तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार के परिपालन में जनपद पंचायत पलारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित कुमार नायक के आदेश अनुसार 9/अगस्त से 15/अगस्त तक भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है उसे घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया। जिसे 103 ग्राम पंचायत आते हैं वहां बड़ी शान से राष्ट्रीय ध्वज को गांव के चौक चौराहा एवं वरिष्ठ नागरिक के घर तक स्कूली छात्रों द्वारा रैली निकाल कर राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया गया
इसके अंतर्गत नागरिको को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जाय ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान हो।और आजादी का अमृत महोत्सव के का सम्मान बड़े किसी कड़ी में ग्राम पंचायत खपरी रीवाड़ीह कुची सहाड़ा मोहान गिधपुरी मलपुरी बिजराडीह भरुवाडीह हरिभट्ठा बोहरडीह लटेरा सहित विभिन्न स्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा गली की चौक चौराहा तक भ्रमण किया गया गांव वाले सभी उनक स्वागत किया एवं पूजा अर्चना लिखिए इस रैली में प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला आंगनबाड़ी मितानिन संयुक्त रूप से एकत्रित होकर रैली निकालकर राष्ट्रीय ध्वज का प्रचार प्रसार किया इस अवसर पर उपसरपंच मुकेश झा वरिष्ठ सचिव दयानंद गेन्डरे खेमराज कनौजे भोजराम कनौजे दुर्गा धरुवा ईश्वर साहू संतोषी यदुवंशी प्रकाश भतपहरी हीना ढीढी बुधवन्तीन ढीढी प्रिती झा रेखा डहरिया फागुन सिंग ध्रुव हेम कुमार साहू छोटूभुपेंद्र सेन प्रीति कोसरिया हेमंन बघेल कीर्ति ध्रुव सहित गांव के छोटे-छोटे बच्चे एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे