Home बड़ी खबर छ.ग. प्रदेश साहू अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कान्हा गुरुजी का हुआ सम्मान

छ.ग. प्रदेश साहू अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कान्हा गुरुजी का हुआ सम्मान

छ.ग. प्रदेश साहू अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कान्हा गुरुजी का हुआ सम्मान

जिला ब्यूरो चीफ /तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के नेतृत्व मे छ.ग. राज्य स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का अयोजन रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑटोटिरियम में मुख्य अतिथि
मान. अरुण सावउप मुख्यमंत्री छ.ग. शासन अध्यक्षता मान. टहल सिंह साहू
(अध्यक्ष, छ.ग. प्रदेश साहू संघ )
विशिष्ट अतिथि मान. भोला राम साहू विधायक खुज्जी, ओंकार साहू विधायक धमतरी ,बालेश्वर साहू विधायक जैजेपुर, ईश्वर साहू विधायक साजा,मोती लाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण ,संदीप साहू विधायक कसडोल मान.इन्द्र कुमार साहू विधायक अभनपुर,
दिपेश साहू विधायक बेमेतरा
मान. रोहित साहू विधायक, राजिम ,दलेश्वर साहू विधायक, डोंगरगांव, इन्द्र साव विधायक, भाटापारा एवम् अन्य अतिथिगण
श्री श्रीमती मोहन कुमारी साहू, उपाध्यक्ष, छ.ग. प्रदेश साहू संघ
भूनेश्वर साहू, उपाध्यक्ष, छ.ग. प्रदेश साहू संघ,पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू,पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , समस्त जिला अध्यक्षों ,साहू अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ इंजी. यशवंत साहू
संयोजक श्री छोटेलाल साहू
सचिव डॉ. नारायण साहू
कार्यकारी संयोजक और अन्य सामाजिक पदाधिकारियों के आतिथ्य में हुआ।
सम्मेलन की शुरुवात मां कर्मा की भव्य आरती और छत्तीसगढ़ महतारी की वंदन से हुआ। नन्ही गायिका आरू साहू, ममता साहू द्वारा मां कर्मा की आरती अपनी मधुर स्वर में प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से आए अधिकारी कर्मचारियों ने सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया और अपने समाज के साथ विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। इस सम्मेलन में राज्य भर से आए अधिकारी कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समाज गौरव, उत्कृष्ट कार्य,प्रशंसनीय कार्य के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे पलारी विकासखंड के कानाकोट शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक कन्हैया साहू ( कान्हा गुरुजी) को प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रमाण पत्र और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कान्हा साहू को सम्मान मिलने पर साहू समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संगठन सचिव देवेंद्र साहू डंडी गुरुजी,जिला अध्यक्ष सुनील साहू,परिच्छेत्र रोहांसी अध्यक्ष सीताराम साहू,सचिव अर्जुन साहू ,लेखराम साहू अमेरा ,विमल साहू रोहांसी मुकेश साहू ससहा ,प्राथमिक शाला कानाकोट की प्रधान पाठक भूमिता कुर्रे,शिक्षक मनीराम पैकरा ,सुनीता साहू,संध्या पैकरा ,संकुल समन्वयक धमनी दिलीप पैकरा ,शिक्षक दिनेश ठाकुर तिलक साहू शंकर पैकरा सेवाराम वर्मा मुकेश चौहान संकुल प्राचार्य के साथ सामाजिक पदाधिकारियों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने शुभकामना ,बधाई दी।