विश्व आदिवासी दिवस समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे आदिवासी समाज खपरी

-

जिला ब्यूरो चीफ /तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

विश्व आदिवासी दिवस के पावन अवसर पर ग्राम खपरी भ व आसपास के ग्रामीण आदिवासी समाज के लोग रायपुर विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है जहां पर सैकड़ो की संख्या लेकर ग्राम खपरी से रायपुर रवाना हुए सर्वप्रथम अपने-अपने घर से अपने आराध्य देव बूड़ा देव व प्रगति पूजा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की और अपने परिवार एवं गांव की खुशहाली की कामना करते हुए अपने देव की पूजा की उसके पश्चात अपने-अपने वेशभूषा पहनकर घर से निकले क्योंकि बहुत ही मनमोहक था। नारायण सिंग ध्रुव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम आदिवासी भाई एकत्रित होकर रायपुर में आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी दिवस मनाया जाता है वहां उपस्थित होते हैं जहां छत्तीसगढ़ के अलावा विभिन्न स्थानों से आदिवासी भाई पहुंचते हैं जो की समाज एवं एकता संगठन के बारे में वहां चर्चा होती है आदिवासी समाज एक बहुत बड़ा समाज है जिसे एकता बनाने को लेकर समाज के प्रमुख द्वारा वहां बतलाया जाता है जिसे हम समाज को एक नया दिशा प्रदान होती है जिससे जिससे हमें हमारे परिवार एवं समाज को एकता एवं संगठन के साथ रहने की जानकारी मिलती है हमारे समाज में जो जो लोग पिछड़े हुए हैं उसे मिलजुल कर उन्हें सहयोग देकर उन्हें शिक्षा व्यापार के लाइन में मार्गदर्शन देकर उन्हें सहयोग देना यही समाज की रीति नीति है। जिसमें हम सब गांव के लोग विश्व आदिवासी दिवस मनाने रायपुर जाते हैं। समाज प्रमुख नेत राम ध्रुव फागुन सिंग ध्रुव पुनीत ध्रुव जगदीश ध्रुव अमित कुमार सुरेश ध्रुव कुंती ध्रुव शिवकुमारी ध्रुव मोहिनी ध्रुव कीर्ति ध्रुव संतोषी ध्रुव अनीता कनौजे कृष्ण कुमार निषाद शत्रोहन प्रसाद साहू लेख राम जीत कुमार अरुणा ढीढी दीपिका ढीढी गुंजा परसेंट टिकेश्वरी कमलेश्वरी उमेश्वरी आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में रायपुर आदिवासी सम्मेलन में भाग लेने निकले।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें