Home कसडोल छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ इकाई कसडोल द्वारा मानवतावादी श्रद्धांजलि दिवंगत शिक्षक के परिवार को दिया आर्थिक सहयोग।

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ इकाई कसडोल द्वारा मानवतावादी श्रद्धांजलि दिवंगत शिक्षक के परिवार को दिया आर्थिक सहयोग।

0
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ इकाई कसडोल द्वारा मानवतावादी श्रद्धांजलि दिवंगत शिक्षक के परिवार को दिया आर्थिक सहयोग।

कसडोल। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के इकाई कसडोल का गठन जब से हुआ है तब से अनवरत संगठन द्वारा एक बहुत ही मानवतावादी विचारधारा को लेकर चल रहा है । जिसे संघ द्वारा “संयुक्त संवेदना योजना “का नाम दिया गया है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ इकाई कसडोल द्वारा किसी भी सदस्य शिक्षक / शिक्षिका के आकस्मिक निधन हो जाने पर शोकाकुल परिवार को 1,51,0000रु (एक लाख इंक्यावन हजार रुपए ) का आर्थिक सहयोग राशि दी जाती है । इसी कड़ी में आज 08/08/2024 को दो शिक्षक परिवार को सहयोग राशि जिला संगठन की ओर से अलग- अलग टीम बनाकर प्रदान किया गया। पहला दिवंगत सरजू कुमार चौधरी जिसका पदस्थापना प्राथमिक शाला बडगांव में था और दूसरा सुरेश कुमार साहू प्राथमिक शाला खैरा में पदस्थापना था। आज उनके निधन होने से उनकी पत्नी और परिवार को संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा 151000 की राशि शोकाकुल परिवार को सहयोग के रूप में दिया गया ।

बतादे कि ये संवेदना सहयोग राशि मृतक शिक्षक के घर जाकर दिवंगत शिक्षक के पत्नी को संगठन की ओर से नगद एक लाख इंक्यावन हजार रुपए का संयुक्त संवेदना सहयोग राशि दिया गया साथ ही दिवंगत शिक्षक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया । इस संयुक्त संवेदना श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नंदलाल देवांगन के मार्गदर्शन में जिला सचिव अजय कुमार वर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद चौहान ब्लॉक सचिव अश्वनी कुमार डडसेना,ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्रीमती कमली ठाकुर , शिक्षक नारायण दास वैष्णव, राजकुमार कर्ष , ललित कुमार निर्मलकर , राजकुमार बरिहा , निरंजन सिदार, राजेश देवांगन, अनिल कुमार सूर्यवंशी, दिनेश कुमार श्रीवास, राजेश कश्यप, केशर लाल साहू , दीनदयाल ध्रुव के संयुक्त टीम ने दिवंगत शिक्षको के परिवार वालो को संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से सहयोग प्रदान किए और दिवंगत के परिवार वालो को यथा संभव मदद के लिए भरोसा दिलाया। अनुकम्पा नियुक्ति और पीएफ की राशि निकलवाने भरोसा दिलाया।