Home बड़ी खबर सेन समाज ने सामाजिक भवन बनाने के लिए किया जगह की मांग

सेन समाज ने सामाजिक भवन बनाने के लिए किया जगह की मांग

सेन समाज ने सामाजिक भवन बनाने के लिए किया जगह की मांग

जिला ब्यूरो चीफ /तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

ग्राम ससहा में सेन समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सरपंच सेवती होरी लाल खर्से तेजराम वर्मा थे जिन्होंने सेन जी महाराज का विधि विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात बैठक में सामाजिक रीति नीति के बारे में प्रारंभ किया गया इसमें बारी-बारी अपनी बात रखी जिसमें प्रमुख मांग से समाज की भवन की थी जिसके लिए गांव के सरपंच से जमीन की मांग रखा गया जिस पर सेन मंगल भवन के लिए जगह चयन कर सुरक्षित देने की बात कही और यथासंभव मदद भी करने की बात कही जिस पर सेन समाज के प्रमुखो ने सरपंच को आभार प्रदर्शन किया इस अवसर परनरेन्द्र सेन, दादू सेन, राजू सेन,संतोष सेन,जित्तू सेन, कृष्णा सेन, पुनीत सेन,ललित सेन, राम सेन ,नरोत्तम सेन ,राकेश सेन, तरुण सेन ,संतोष सेन ,रोमन सेन, भोजराम सेन , ऋषि सेन,भरत सेन, फागु राम सेन ,सुरेन्द्र सेन तुकाराम सेन, राजू सेन, विष्णु सेन गोलू सेन शिव सेन सुशील सेन रवि सेन, संजू सेन,भारत सेन आदि उपस्थित रहे।