Home बड़ी खबर सेन्दुरस संकुल में हुई शिक्षक पालकों की मेगा बैठक।

सेन्दुरस संकुल में हुई शिक्षक पालकों की मेगा बैठक।

0
सेन्दुरस संकुल में हुई  शिक्षक पालकों की मेगा बैठक।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सरसीवां 08 अगस्त 2024 । संकुल केन्द्र सेन्दुरस विकासखंड बिलाईगढ़ में संकूल स्तरीय शिक्षक पालकों की मेगा बैठक हुई। छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजनाओं में से एक पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 150 पालकों ने अपनी भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पालकों और शिक्षकों के मध्य के बीच अपनी बातें रखने का अवसर मिला जिसमें संकूल के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने एफ एल एन, अंगना में शिक्षा, बस्ता विहीन शनिवार, बच्चा बोलेगा बेझिझक, मेरा कोना, आज क्या सीखा ऐसे ही बारह बिंदुओं में अपनी अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त की एवं पालक वर्गों ने भी अपनी अपनी राय व्यक्त किया। तत्पश्चात मेघावी छात्र छात्राओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य चन्द्रहास अनंत कर रहे थे । कार्यक्रम में संकूल समन्वयक अभिनय कुमार नारंग,प्रधान पाठकगण बंशीलाल साहू, मनीराम निराला, सुभाष कुमार भारती, पदमा टांडेल, रूक्मणी साहू,दुलारी बाई भारती वहीं अभिभावकों में जगदीश साहू, बुधराम कर्ष,भरतलाल साहू, धनंजय अजय ,लछराम रात्रे, रामप्रसाद आदि उपस्थित थे।