बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए पालक एवं शिक्षक का साझा प्रयास अनिवार्य, संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक में शामिल हुए कलेक्टरपालक-शिक्षक मेगा बैठक को लेकर पालकों में जबरदस्त उत्साह,जिले के 192 संकुल केंद्रों में हुआ सफल आयोजन

-

रिपोर्टर टेकराम कोसले

बलौदाबाजार,6 अगस्त 2024/ बच्चो के शारीरिक- मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने,बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने, पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने,परीक्षा के तनाव से मुक्त,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने सहित पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज पूरे जिले 192 संकुल केंद्रों में पूरे उत्साह के साथ पहले पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पालकों में भी आयोजन को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखा गया. कई जगहों में पालक बरसते पानी के बीच पालक-शिक्षक मेगा बैठक में शिरकत किए. इस तारतम्य में कलेक्टर दीपक सोनी भी आज बलौदाबाजार विकासखंड केअंतर्गत ग्राम लाहोद में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक में पहुंचे.उन्होंने पालकों से रूबरू होते हुए कार्यक्रम में शामिल में होने के लिए सभी पालकों को बधाई दी. श्री सोनी के कहा की बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए पालक एवं शिक्षक का साझा प्रयास अनिवार्य है. बच्चो के लिए पालक एवं शिक्षक एक दूसरे के पूरक है। बच्चे जितना स्कूल में पढ़ते है उतना ही घर में भी पढ़ना चाहिए और घर में बच्चो को देखना पालकों की ही होती है. बच्चो को भविष्य के लिए तैयार करने की जितनी जिम्मेदारी शिक्षक को होती है उतना ही जिम्मेदारी पालकों की होती है। जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने कहा की प्राइवेट स्कूल की तरह ही बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए शासकीय स्कूलों में भी इस तरह पैरेंट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है।
गौरतलब है की इस मेगा बैठक मे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/ निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं / छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराने के साथ-साथ विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया है। इस मौके पर जिला समन्वयक साक्षर भारत सोमेश्वर राव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र टण्डन, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमार साहू बीआसीसी अविनाश तिवारी सहित स्कूल के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य कौशिक मुनि त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें