Home बड़ी खबर कलेक्टर दीपक सोनी ने पालकों से की अपील,पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन आज*

कलेक्टर दीपक सोनी ने पालकों से की अपील,पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन आज*

कलेक्टर दीपक सोनी ने पालकों से की अपील,पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन आज*

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चो के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने, बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने, बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कराने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिये पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज 6 अगस्त 2024 मंगलवार को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में संकुल स्तर पर पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया जाएगा.आयोजन को सफल एवं सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने आज सभी पालकों से की अपील है की वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं. उन्होंने कहा की बच्चे ही देश के भविष्य है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा व संस्कार दिया जाना है। यह तभी संभव हो सकेगा,जब आप-हम एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। उन्होंने आगे कहा की हमारे जिले के 192 संकुल केन्द्रों में 6 अगस्त 2024 मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया है। इस पुनीत कार्य में आपका सहयोग अपेक्षित है। इस मेगा बैठक मे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों (मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/ निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं / छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना) के साथ-साथ विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जावेगी। बच्चों की पढ़ाई में होने वाली समस्याओं पर चर्चा कर आपके सहयोग / राय से समाधान ढूढ़ा जायेगा। हम आपस में मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये योजना बनायेंगे। यह तभी संभव होगा जब आप हमें अपना अमूल्य समय देकर संकुल स्तर पर आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगें। अतः आपसे मेरा आग्रह सहित अपील है कि आपके पाल्य / पाल्या जिस विद्यालय में अध्ययन कर रहे हों, उसके संकुल केन्द्र में आयोजित पालक-शिक्षक मेगा बैठक में आप उपस्थित होकर हमें आवश्यक सहयोग प्रदान करें।