जिला ब्यूरो चीफ/ सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे
थाना सिमगा पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है इसी क्रम में आज दिनांक 04/08/2024 को थाना सिमगा के पुलिस सहायता केन्द्र लिमतरा प्रभारी *सउनि नरेन्द्र मारकंडेय हमराह प्रआर. अरविंद राय, आर.408 708 की पुलिस टीम द्वारा ग्राम गणेशपुर आरोपीया के घर सामने अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार* किया गया है । आरोपीया से 07 लीटर हाथ भठ्ठी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रूपये को जप्त किया गया है । आरोपीया के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 292/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
आरोपी का नाम- हर्षणा उम्र 40 साल साकिन गणेशपुर थाना सिमगा