जिला ब्यूरो चीफ /सिद्धार्थ न्यूज़ /तोषन प्रसाद चौबे
जिला बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में देवरीडीह जलाशय के बंड टूटने एवं दामाखेड़ा स्थित कबीर सागर की दीवार गिरने के जांच हेतु गठित दोनों टीमों के सदस्यों द्वारा आज स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान मौके में उपस्थित ग्रामीणों से भी बातचीत कर जानकारी हासिल की. गौरतलब है की विगत दिनों लगतार बारिश से सिमगा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम दरचुरा में स्थित देवरीडीह जलाशय का बंड का एक हिस्सा टूटने से ग्राम गणेशपुर एवं दरचुरा में जलभराव हो गया। जलाशय के बंड टूटने के कारणों का जांच हेतु अपर कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया गया. जांच दल में एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा, कार्यपालन अभियंता पीएम ग्राम सड़क योजना बलौदाबाजार चंद्रभान सिंह तंवर एवं कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध संभाग बलौदाबाजार विरेन्द्र सिरमौर शामिल है। उसी तरह ग्राम दामाखेड़ा में कबीर सागर तालाब की निर्माणाधीन दीवार गिर गई थी। उक्त जाँच दल में एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा,कार्यपालन अभियंता पीएम ग्राम सड़क योजना बलौदाबाजार चंद्रभान सिंह तंवर एवं कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलौदाबाजार आर.आर.महिलांगे शामिल है। जाँच दल जाँच पश्चात् अपना विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे।