।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 31 जुलाई 2024 । श्रमजीव पत्रकार संघ बिलाईगढ़ के संरक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष पत्रकार योगेश शर्मा का आकस्मिक निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पत्रकार योगेश शर्मा के निधन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया , जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक एवं बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष रामधार पटेल ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए है। ज्ञात हो की पत्रकार योगेश शर्मा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। आज अंतिम यात्रा में बिलाईगढ़ एवम आसपास के सैकड़ो लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिलीप दुबे, बद्री दुबे ,रामनारायण देवांगन, नरेश देवांगन,सुशील चौधरी, शैलेंद्र देवांगन, धनेश यादव, सुमित अग्रवाल,कन्हैया खुटे, करण साहू सतीश रात्रे ,वेद प्रकाश ,आसिफ खान, श्याम सुंदर शबर ,युवराज शरण सिंह ,मुमताज अली,विश्वकर्मा, संजीव साहू,मनोहर सरजाल , मूलचंद सोनी, मथुरा जायसवाल ,गुलाब जायसवाल ,संतोष देवांगन, जगदीश पांडे ,संतोष देवांगन ,दूधनाथ केसरवानी ,मनीष दुबे, खुशीराम ,मनहरण राकेश,सुनील सिंघानिया,श्यामलाल,भोजराम जायसवाल,टीकाराम जायसवाल,पंचराम राकेश,अमर,ओमप्रकाश देवांगन,जीवन तिवारी, चांदसी डाक्टर,गोपाल राकेश,रमेश जायसवाल,प्रदीप शर्मा,मनोज साहू,मुकेश राकेश आदि ने पत्रकार योगेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।