Home बड़ी खबर डॉ एफ आर निराला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुनः बने सीएमएचओ।

डॉ एफ आर निराला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुनः बने सीएमएचओ।

0
डॉ एफ आर निराला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुनः बने सीएमएचओ।

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 जुलाई 2024 । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय के आदेश के पालन में जिले के प्रभारी सीएमएचओ का चिकित्सा अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने पदभार ग्रहण किया वहीं जिले के अब तक रहे प्रभारी सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणीग्राही को प्रभारी सीएमएचओ सक्ती स्थानांतरित किया गया है। दोनों सीएमएचओ का जिले के स्वास्थ्य सुधार में अहम योगदान है। डॉ निराला पूर्व में भी जिले के सीएमएचओ रह चुके हैं जिससे जिले के कामकाज में प्रगति रहेगी।