रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/ सिध्दार्ध न्यूज़
आज दिनांक 27.07.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा थाना पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वटगन एवं रोहांसी में सडक मार्ग स्थित मुख्य चौंक का निरीक्षण किया गया। यह दोनों ग्राम व्यापारिक, भीड़भाड़ एवं अन्य दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ग्राम है तथा इन ग्रामों में स्थित दोनों चौक में विगत कुछ दिनों में सड़क दुर्घटना होने कि सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इन दोनों मार्गों में अक्सर लोगों का भीडभाड रहता है तथा ग्राम सरपंच एवं आमजनों के अनुसार चौक से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार की काफी तेज रहती है। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री अमृत कुजुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक शशांक सिंह को दोंनो स्थानों में आवश्यक संख्या में स्टॉपर लगाने, वाहनों की रफ्तार को कम करने के लिए ड्रम, टायर आदि एवं संकेतक लगाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना पलारी की पेट्रोलिंग पार्टी के माध्यम से नियमित अंतराल में दोनों ग्राम के सडक मार्ग मुख्य चौक में पेट्रोलिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया।