सोनाखान । शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान जिला बलौदा बाजार में स्नातक- बी.ए./बी.एससी-प्रथम सेमेस्टर, व बी.ए./बी एससी भाग-दो व तीन के रिक्त सीट के विरुद्ध ऑफलाईन फार्म भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ ओपन काउंसिलिंग में सम्मिलित होकर दिनांक-26.07.2024 से 31.07.2024 तक प्रवेश शुल्क एस.बी.आई क्लेक्ट के द्वारा से जमा करके प्रवेश ले सकते हैं। महाविद्यालय में प्रवेश से संबंधित जानकारी लेने हेतु हेल्प डेस्क मो.नंबर निम्नलिखित हैं – 7999679774,6263924650,9340929071, 7415763360 ,9977555929 में संपर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य आर.सी.जोशी द्वारा दी गई।