रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू ने कहा की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में सर्वांगीण, सर्वव्यापी तथा सर्व-समावेशी विकास के साथ वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना की गई है।
बजट में चार वर्ग गरीब, महिला, युवा और किसान का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा इस बजट में विशेष रूप से रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, किसान और मध्यम वर्ग पर फोकस किया गया है। कौशल और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं। 5 वर्ष की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं को सीधा लाभ होगा। कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के उत्पादकता और अनुकूलनीयता पर 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाये जाएंगे। मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई है। बजट में एम एस एम ई उद्यम के लिए वित्तीय पैकेज का घोषणा किया गया है। साथ ही एम एस एम ई सेक्टर को दबाव के दौरान बैंक ऋण आसानी से मिलता रहे इसके लिए क्रेडिट गारंटी योजना शुरू होगी।
प्रदेश मंत्री साहू ने बताया की बजट में वित्त मंत्री महोदया ने 9 सूत्री योजना पेश करते हुए विकसित भारत के लिए कृषि में उत्पादकता, रोजगार एवं कौशल, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार को प्राथमिकता में रखा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 सालों के लिए बढ़ाने के ऐलान से 80 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ होगा। आगे उन्होंने कहा वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुश्किल दौर में भी भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, भारत में महंगाई दर करीब 4 फीसदी है। चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 6.5 से सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू ने कहा कि केंद्रीय बजट देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। उम्मीदों भरा यह बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा।