दाऊराम रत्नाकर बनाएं गए बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी ।

-

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

दिल्ली / रायपुर 23 जुलाई 2024 । विगत दिवस बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कुमारी मायावती ने पामगढ़ के पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर को बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी की नियुक्ति की हैं ।इनकी नियुक्ति पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है एवम दाऊराम रत्नाकर को बधाईयां दी है । इन्हें पार्टी में अहम पद दिए जाने से पार्टी को मजबूती के साथ गति मिलेगी क्योंकि श्री रत्नाकर कांशीराम साहब के साथ काम किया था और अभिभाजित मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जैसे अहम पद का कार्यानुभव भी है। छत्तीसगढ़ के भी वे प्रदेश अध्यक्ष रहें है पामगढ़ से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं । रत्नाकर के प्रदेश प्रभारी बनने पर सीनियर कार्यकर्ताओं,नेताओं में काफी उत्साह एवं युवा कार्यकर्ताओं में काफी उमंग के साथ खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है।इनके इस पर नियुक्ति से निश्चित ही पार्टी को काफी फायदा होगा आने वाले दिनों में वोट बैंक में इजाफा होगा । आपको बता दें कि आने वाले कुछ ही दिनों में पंचायत चुनाव है।

इधर राज्य की आम जनता के हवाले से लगातार खबरें मिल रही है कि बसपा अकेले दम पर कुछ भी सीटें हासिल नहीं कर सकती लेकिन सामान विचारधारा वाली पार्टियों से यदि गठबंधन किया जाएं तो अभूतपूर्व और चौकाने वाले परिणाम आ सकते हैं यहां तक की सभी 10 आरक्षित सीटें के अलावा अन्य 4 सीटें बसपा के पाले में पड़ सकती हैं और राज्य में सरकार बनाने मुख्य भूमिका में आ सकती हैं।विशेष और वरिष्ठ राजनीतिज्ञों के अनुसार इस समय राज्य में कांग्रेस, गोंगपा और आजाद समाज पार्टी यदि एक साथ आ जाते हैं तो राज्य में सत्ता परिवर्तन से कोई नहीं रोक सकता हालाकि की यह पार्टी के आंतरिक और निजी मामला है इसका फैसला सुप्रीमो ही कर सकती हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें