Home बड़ी खबर गांव मे शिविर लगा कर किया गया आयुष्मान कार्ड वितरण बनाया गया नया कार्ड*

गांव मे शिविर लगा कर किया गया आयुष्मान कार्ड वितरण बनाया गया नया कार्ड*

गांव मे शिविर लगा कर किया गया आयुष्मान कार्ड वितरण बनाया गया नया कार्ड*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/ सिध्दार्ध न्यूज़
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत खपरी भ में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी बी एस ध्रुव के मार्गदर्शन पर शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमें गांव के ग्रामीणों का जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है उसका वितरण किया गया तथा जिनका नहीं बना है उनका कार्ड बनाया गया जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत खपरी भ के उपसरपंच मुकेश झा ने ग्रामीण को आयुष्मान कार्ड वितरण किया उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह सभी शिविर में आकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं गांव में हर परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड होना चाहिए जिससे सभी को कार्ड का लाभ मिल सके शासन द्वारा हर परिवार को स्वास्थ्य इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का मुक्त इलाज करवाने के लिए यह कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल सके
शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आर एच ओ चमन लाल साहू व जी डी एस ऑपरेटर सुहंशु जॉन ड्यूटी लगा था जिन्होंने 92 आयुष्मान कार्ड वितरण एवं 7 व्यक्तियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया ग्रामीणों ने अपनी आयुष्मान कार्ड के लिए बारी- बारी अपना कार्ड प्राप्त किया इस अवसर पर मितानिन प्रिती झा रेखा डहरिया हेम किरण निषाद परमेश्वरी निषाद गेशवरी कुर्रे पुष्पा निषाद घुरवा निषाद चंद्रिका निषाद दिब्य निषाद जितेन्द्र निषाद विनय साहू मोती लाल दूजराम निषाद भरत निषाद विभिन्न व्यक्तियों का शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया ।