शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडा में शाला प्रवेशोत्सव व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।

-


रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे /सिध्दार्ध न्यूज़
शा.उ. मा.विद्यालय गोड़ा में नव प्रवेशी बच्चों के लिए शासन के दिशा निर्देश पर शाला प्रवेश उत्सव के साथ वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तेजराम वर्माजी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बलौदाबाजार ने विद्यालीन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से देश समृद्ध होता है।बच्चे देश के भविष्यकर्ता है। उसे अच्छी शिक्षा देना हमारा मूल कर्तव्य है।हमे शिक्षण कार्य के साथ साथ प्रकृति से जोड़ने का प्रेरणादायक पुनीत कार्य भी करना चाहिए। एक पेड़ मां के नाम से यशस्वी प्रधानमंत्री के अपील को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प को पूरा करना है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती कौशिल्याडायमंड साहूजी सरपंच,श्री डायमंड साहूजी अध्यक्ष ग्राम विकास समिति,श्री ओमप्रकाश वर्मा संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति,ने भी संबोधित किया। श्री बगसराम मनहरे ग्राम पटेल,श्री पुनीत राम साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति मिडिल स्कूल, श्री भागीराम धीवर मंत्री मंडल संडी खिलेंद्र साहू उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संडी,कुलेश्वर साहू, रिखी यादव, श्रीमती शिला बंसत मानिकपुरी, दुकालू वर्मा,विजय बिजरे, मयाराम धीवर, परस धीवर,
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री डी.के. साहूजी,श्री के.के वर्मा सर श्री राजकुमार सोनवानी सर, शाला परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्रारा बच्चों को पुस्तक वितरण कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मूख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के द्रारा बच्चों के लिए संदेश का वाचन किया गया,तथा शाला प्रागण में सभी अतिथियों, शिक्षक,शिक्षिकाओं,बच्चों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। साथ ही वृक्षों के महत्व और सुरक्षा के लिए प्रेरित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें