कसडोल । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन का स्थापना दिवस 9 जुलाई को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई का नवीन कार्यकारणी की घोषणा भी की गई। कसडोल इकाई की बैठक नगर के साहू धर्मशाला भवन में आयोजित किया गया जहाँ मुख्यवक्ता संगठन के विभाग संयोजक राधेश्याम साहू एवं अध्यक्षता जिला संयोजक उदित भारद्वाज व पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र डड़सेना की उपस्थित में संपन्न हुई। सर्वप्रथम माँ सरस्वती पूजा अर्चना व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि स्वागत पश्चात मुख्यवक्ता विभाग संयोजक राधेश्याम साहू द्वारा अभाविप स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला गया। ततपश्चात पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र डड़सेना द्वारा अभाविप कसडोल इकाई द्वारा पूर्व में किये गए कार्यो का वृत्त रखा गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक उदित भारद्वाज द्वारा नवीन कार्यकारणी का घोषणा किया गया।
अभाविप कसडोल के नवीन कार्यकारणी इस प्रकार है नगर अध्यक्ष रितेश जायसवाल, नगर मंत्री मलय साहू, सहमंत्री द्वै कु फाल्गुनी सोनी, अभिषेक नवरंगे, महाविद्यालय प्रमुख युवराज साहू, विद्यालय प्रमुख कु याचना पटेल, SFD प्रमुख सुनील कुमार, सह SFD प्रमुख नवीन निराला, SFS प्रमुख दुष्यंत, सह SFS प्रमुख तनीषा पैकरा, RKM प्रमुख शेषनारायण वर्मा, सह RKM प्रमुख कु बिंदु पैकरा, सोशल मीडिया प्रमुख कु प्रकृति जायसवाल, NSS प्रमुख फुलेश्वरी बंजारे, सह NSS प्रमुख हरीश पटेल नगर कार्यकारणी सदस्य कु ईशा वैष्णव को नवीन जिम्मेदारी मिली है। गठन पश्चात अतिथियों द्वारा कसडोल इकाई के सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी गई।