युवा कांग्रेस RTI विभाग के जिला अध्यक्ष मनोज यादव के जन्म दिन के अवसर पर वृक्षारोपण हेतु जागरूकता।

-

कसडोल। युवा कांग्रेस के आर टी आई विभाग के जिला अध्यक्ष जिला बलौदा बाजार मनोज यादव के जन्म दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। ज्ञात हो कि कसडोल वनांचल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां काफी जंगल था, लेकिन लगातर अवैध कब्जाधारीयों और अवैध कटाई के कारण जंगल का नजारा खाली मैदान में तब्दील होते जा रहा है,ऐसे समय में पर्यावरण की जागरूकता के लिए मनोज यादव और उनके साथीयों ने आज कसडोल नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण कर जन्म दिन मनाया और नई पहल का शुरुआत किया, जिसमें प्रमुख रूप से आरटीआई डिस्ट्रिक चेयरमैन चंदन जायसवाल,आरटीआई विभाग विधानसभा अध्यक्ष विनोद केवट, ब्लाक अध्यक्ष विजय ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष दयालु केवट, विशाल साहू,पुनम गुरु, निशू ,विकास अज्जू, राजा ,सिवा ,गौतम , राहुल आकाश एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें