।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ / सरसीवा 04 जुलाई 2024 । लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते अंचल की सभी प्रमुख सड़कें खराब और बुरी तरह से जर्जर हो गई है। खाश कर पेंड्रावन – सरधाभाठा – बालपुर मार्ग, सरसीवा मुख्य मार्ग और सरसीवां से सरायपाली मार्ग अत्यंत दयनीय स्थिति में है । यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है,मार्ग में बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। डामर का नामोनिशान भी मिट गया है मार्ग पूरी तरह से दलदल हो गया है जिससे आवागमन बाधित हो रही है लोग इस मार्ग में चलने से डर रहें हैं लोग गिरकर चोटिल हो रहें हैं। अंचल के लोग गर्मी में इस मार्ग से धूल से परेशान रहे अब बारिश में कीचड़ और दलदल से परेशान हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा गर्मियों में यदि मरम्मत कराई जाती तो यह हाल नहीं होती। लोगो का कहना है कि बरसात के समय सड़कों पर जमा पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने से भी सड़क खराब हुई है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
इस मार्ग से त्रस्त हो चुके सरसीवा,मुड़पार , बिलासपुर,टाटा, मनपासार, गाताडीह,नारबंद,लंबर, बालपुर और सरधाभाठा के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है तथा बारिश के बाद उक्त तीनों मार्ग के उन्नयन की मांग की है । वहीं बालपुर और सरधाभाठा के ग्रामीणों ने बताया की पूर्व में हमारे गांव सरधाभाठा और बालपुर सड़क मार्ग को विभाग से डामरीकरण करने की स्वीकृति मिली थी लेकिन किसी कारण से यह मार्ग नहीं बन पाया। इधर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक चंद्रदेव राय ने इस मार्ग को चौड़ीकरण कराना चाहते थे लेकिन विभाग से केवल सिंगल मार्ग की स्वीकृति मिली थी इस कारण मार्ग नहीं बन पाया था। अभी हाल ही में पूर्व विधायक राय ने सड़क को जल्द सुधारने जिला कलेक्टर सारंगढ़ को पत्राचार किया हैं जल्द नहीं सुधरने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रामकुमार बंछोर ने बताया कि सड़क की मरम्मत कराई जा रही है बारिश के बाद डामरीकरण का कार्य कराया जाएगा। सूत्रों ने बताया की यदि पूर्व विधायक राय ने अपने कार्यकाल में ही सिंगल मार्ग को बनवा देते तो इन हालातों से ग्रामीण राहगीरों को भुगतना नहीं पड़ता और जब चौड़ीकरण करने की स्वीकृति मिलती तो कार्य कभी भी शुरू हो जाता।विधायक राय और पी डब्लू डी विभाग की तनातनी से राहगीरों को दलदल और तालाबनुमा जर्जर मार्ग पर चलने की मजबूरी नहीं होती।अब देखना यह है की पूर्व विधायक राय जर्जर मार्ग को बनवाने में कितनी जल्दी सफल हो पाते हैं।