
राजिम । श्रीकुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर राजिम में सत्र 2024- 2025 के नवप्रवेशी कक्षा अरुण उदय के भैया बहनों का मुंह मीठा कर प्रवेश उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। शिक्षा सत्र 2024 -25 राज्य शासन के आदेशानुसार 26 जून से प्रारंभ हो चुका है, कक्षा अरुण उदय के भैया बहनों का विद्यालय आगमन 1 जुलाई को हुआ विद्यालय में इन नन्हे भैया बहनों का स्वागत तिलक, अक्षत एवं पुष्प से किया गया। भैया बहन विद्यालय आते ही अपने अनुरूप खेल के खिलौने कार, फिसलपट्टी, घोड़ा, हाथी देखकर बड़े ही प्रफुल्लित एवं प्रसन्न हुए घर जैसे वातावरण विद्यालय में मिलने से भैया बहनों के साथ उनके अभिभावक भी प्रसन्न नजर आए। सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार एवं अनुशासन भी सिखाए जाते हैं , नन्हे भैया बहनों को राष्ट्रहित के लिए निर्माण किया जाता है, यहाँ कक्षा अरुण से पंचम तक नैतिक शिक्षा में संस्कृत, रामायण, महाभारत, गौरवगाथा, के पाठ सिखाए व पढ़ाए जाते हैं, इसका मुख्य उद्देश्य भैया बहनों, अभिभावकों एवं समाज को अपने परंपरा एवं संस्कृति से जोड़ने का प्रयास सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष राघोबा महाडिक, सचिव अजय साहू, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, सदस्य छाया शर्मा, शिवकुमार सिंह ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव, सुरेंद्र साहू, जीवन साहू, सहित विद्यालय के प्राचार्य गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य नामदास लहरे शिशु कक्षा के आचार्य दीदी भारती जाधव, भुनेश्वरी साहू, नीलम देवांगन, वैशाली शर्मा, बीनू देवांगन, निर्मला देशमुख, टेकेश्वरी साहू, अमरनाथ निषाद सहित विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रहे एवं भैया बहनों को मुंह मीठा कर शिक्षा सत्र प्रारंभ की बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिए।