प्राथमिक शाला मोहतरा (क) में धूमधाम से मनाया प्रवेश उत्सव।

-

 

कसडोल। विकासखंड के ग्राम मोहतरा (क)संकुल मोहतरा में आज 2जुलाई 2024 दिन मंगलवार को शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया । सर्व प्रथम बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा गांव में रैली निकाल कर लाउडस्पीकर द्वारा नारा लगाकर गांव के लोगो को अपने बच्चों को जो की 6 वर्ष और अधिक आयु ,को अनिवार्य रूप शाला में प्रवेश दिलाएं , इस हेतु प्रेरित किया गया । पैदल रैली महामाया चौक से गुरु घासीदास भवन के मार्ग से सड़क पर होते हुए शाला भवन पहुंचे। रैली में सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपना सहभागिता दिया। शाला भवन में रैली उपरांत सभा में मुख्यातिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच रामफल कैवर्त्य, विशिष्ट अतिथि फ़िरत राम कैवर्त्य, बृज लाल यादव, दिनेश पैकरा, वेदराम कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री रश्मि लकड़ा प्रभारी प्रधान पाठक ने किया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पूजन कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। तत्पश्चात बच्चों को तिलक लगाकर ,पुस्तक वितरण कर बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया गया । उद्बोधन की कड़ी में मुख्य अतिथि राम फल कैवर्त्य ने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण एवं संस्कार के साथ शिक्षा ग्रहण करने एवं पालको को निरंतर अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही । कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती सुनीता चेलक, शिक्षिका श्रीमती कामिनी किरण साहू , गजेन्द्र श्रीवास सफाई कर्मी,रसोइया बद्रिका कर्ष , सोनई बाई एवं तिजमत ध्रुव का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का मंच संचालन शांति कुमार साहू शिक्षक ने किया उन्होंने सरपंच, ग्रामवासियों एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें