।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 21 जून 2024 । आज रायपुर छत्तीसगढ़ के मोतीबाग प्रेस क्लब के सामने छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक समुदाय सहित अन्य संघटनों ने प्रदर्शन का आयोजन किया गया। विभिन्न संघठनों ने बीते 6 जून की रात आरंग में सहारनपुर उत्तर प्रदेश के तीन मुस्लिम युवकों को महानदी के पुल पर गौ तस्करी के झूठे आरोप में गौ गुंडों ने जो हत्या की है उसकी निंदा की है। संघ के सदस्यों ने बताया कि इस मामले में चांद मिया और गुड्डू की मौत हो गई। वहीं घायल सद्दाम हुसैन की मृत्य अस्पताल में हो गई। इन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने इस मामले में घोर उपेक्षा और उदासीनता दिखाई जो जगजाहिर है।
पुलिस प्रशासन द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम( SIT) गठन करने के बावजूद आज तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई इसकी भी कड़ी निंदा की है। इस घोर सांप्रदायिक इस्लामोफोबिक( इस्लाम का डर दिखाकर समाज में जहर पैदा करना) घटना में कोई न्याय नहीं मिलने से प्रदेश के मुस्लिम समुदाय में भीषण आक्रोश है। आज के धरना प्रदर्शन में आरंग मॉब लिंचिग के हत्यारे गौ गुंडों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। तीनों मृतक के पीड़ित परिवार जनों को उपयुक्त मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई। साथ ही प्रदेश में संघी मनुवादी फासिस्ट ताकतों के राज में अल्पसंख्यकों विशेषकर मुस्लिम और ईसाई समुदाय पर संघी गिरोह के अत्याचार को अविलंब रोकने, गौ गुंडों की गैर कानूनी अपराधिक क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने और प्रदेश में नफरती माहौल की जगह अमन और इंसाफ़ का पुरजोर माहौल बनाने की मांग की गई।आमसभा के बाद उपस्थित जन समुदाय ने विरोध स्वरूप अपनी गिरफ्तारी दी।सभा को मुस्लिम समुदाय से फहीम शेख,सोहेल अशरफी, राहिल राहुफी,नसीम भाई,सलमान रजा, नोमान अकरम आदि नेतृत्वकारी साथियों ने, जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ की ओर से तुहिन व श्री गिल ने संबोधित किया। जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक प्रसाद राव,कलादास डहरिया,सज्जाद हुसैन,सौरा,दिलीप उमरी ने क्रांतिकारी जनगीत गाकर प्रदर्शनकारियों का उत्साहवर्धन किया।प्रदर्शन में आकर सिख समुदाय,ईसाई समुदाय,बौद्ध और सतनामी समुदाय ने सहभागिता जताई।