Home बड़ी खबर अंतरास्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट भटगांव में योग किया गया।

अंतरास्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट भटगांव में योग किया गया।

0
अंतरास्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट भटगांव में योग किया गया।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 21 जून 2024 । छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के आदेशानुसार अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह ठाकुर तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के द्वारा दिनांक 21/06/2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर भटगांव में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें व्यवहार न्यायालय भटगांव के वरिष्ठ न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह ठाकुर, अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष जे बंजारे,सचिव डगेश्वर खटकर ,योग कार्यक्रम के ट्रेनर/ संरक्षक जे लहरे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्तागण में पूर्व अध्यक्ष डी पी कुर्रे,जीवनलाल कुर्रे, एम एल चन्द्रा, सुमन तांदुलाने,पी. एल.व्ही. नरेश विश्वकर्मा , दीपक तथा न्यायालयीन कर्मचारी गीता प्रसाद कोसले, प्रस्तुतकार, अवधेश कुमार, संदीप बर्मन, शोभित दास, अशोक कर्ष,राजराखन सोनी तथा पुलिस स्टॉफ खेलावन बघेल एवं हेमचरण चौरंगे एवं छोटे बच्चे उपस्थित थे।