Home बड़ी खबर जनजागरण मिशन बिलासपुर टाटा ने किया आयोजन प्रतिभाओं का किया गया सम्मान।

जनजागरण मिशन बिलासपुर टाटा ने किया आयोजन प्रतिभाओं का किया गया सम्मान।

0
जनजागरण मिशन बिलासपुर टाटा ने किया आयोजन प्रतिभाओं का किया गया सम्मान।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सरसीवां 19 जून 2024 । समीपस्थ ग्राम टाटा स्थित रंगमंच प्रांगण में सोमवार को जन जागरण मिशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेश जायसवाल ने जन जागरण मिशन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की, साथ ही जन जागरण मिशन द्वारा अब तक ग्राम स्तर पर किये गये कार्यों की जानकारी प्रदान की। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत जनजागरण मिशन के द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भारतमाता के प्रतिमा का संक्षिप्त पूजन कर कार्यक्रम आरंभ हुआ।
ज्ञात हो कि पिछले सात वर्षों से जनजागरण मिशन द्वारा ग्राम स्तर पर प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं का सम्मान किया जाता रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2023-24 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में ग्राम बिलासपुर व टाटा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान मोमेन्टो, सम्मान पत्र एवं कलम देकर किया गया। इस वर्ष कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान हेतु पलक जायसवाल बिलासपुर 70 प्रतिशत, द्वितीय स्थान लीना मानिकपुरी टाटा 64 प्रतिशत, कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पूनम साहू टाटा 93 प्रतिशत एवं द्वितीय स्थान प्रीति केंवट टाटा 92 प्रतिशत को प्रदान किया गया। श्री जायसवाल ने छात्राओं को पढ़ाई के अलावा समान्य ज्ञान बढ़ाने पर जोर दिया ताकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अपने को तैयार कर सकें।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि से.नि. प्रधान पाठक दशरथलाल साहू ने जनजागरण मिशन की सराहना करते हुये सम्मानित छात्राओं को बधाई दी साथ ही समाज हित में समाजिक बुराई को समाप्त करने की पहल की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे बैंकऑफ इंडिया सारंगढ़ के शाखा प्रबंधक प्रेमदीप कुर्रे ने छात्रों को शुभकामना देते हुये आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा लोन उपलब्ध कराने की बात कही। विशिष्ठ अतिथि अशोक कुमार साहू एवं शिवनाथ साहू जी ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से छात्रों में उत्साह एवं अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलती है। जनजागरण के धनेश्वर साहू जी द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनजागरण मिशन के सदस्यगण राकेश डहरिया, शंभुदास मानिकपुरी प्रदीप मानिकपुरी, राजेन्द्र प्रसाद दुर्गेश साहू,गोकुल साहू,गंगाराम साहू,धनश्याम महिलाने,शिव जायसवाल स्वास्थ्य वर्कर खगेश साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में शिक्षक कुंजविहारी साहू शिक्षक सहदेव साहू एवं बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही