Home कसडोल थाना गिधौरी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी वाले नेटवर्क का भांडाफोड़ कर, एक शातिर गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार

थाना गिधौरी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी वाले नेटवर्क का भांडाफोड़ कर, एक शातिर गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार

0
थाना गिधौरी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी वाले नेटवर्क का भांडाफोड़ कर, एक शातिर गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

शिधार्थ न्यूज:-   गिधौरी बस स्टैंड में नाकाबंदी कर गांजा सहित मोटरसाइकिल सवार तस्कर को दबोचा गया कार्यवाही में ₹40,400 कीमत मूल्य का 04 किलो 400 ग्राम गांजा किया गया जप्त अवैध रूप से गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना क्र. CG10 AJ 5106 भी किया गया जप्त विभिन्न माध्यमों से यह सूचना प्राप्त हुई, कि जिले के गिधौरी होते हुए जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से अभी कुछ दिनों में गांजा तस्करों द्वारा गांजा की तस्करी किया जाने वाला है। इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय अग्रवाल को मिली, जिन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर के निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस को गिधौरी से सारंगढ़ बिलाईगढ़ सड़क मार्ग में लगातार निगरानी करने हेतु निर्देशित किया। उक्त निर्देशों के परिपालन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में लगातार पेट्रोलिंग कर निगाह रखा जा रहा था। कि इसी बीच सूचना मिली कि 15.06.2024 की अलसुबह मोटरसाइकिल के माध्यम से गांजा लेकर एक तस्कर आने वाला हैं। कि सूचना पर निरीक्षक के.सी.दास थाना प्रभारी गिधौरी के नेतृत्व में *गिधौरी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.06.2024 को सुबह गिधौरी बस स्टैंड में नाकाबंदी किया गया इसी बीच पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल में सवार एक वाहन चालक सूरज कुमार को रोका गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। *मोटरसाइकिल प्लेटिना क्र. CG10 AJ 5106 में तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की में 04 पैकेट में बंधा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला*। तलाशी कार्रवाई पश्चात मोटरसाइकिल में मिले *गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 04 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया* जिसे विधिवत जप्त किया गया है। *उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹40,400 है। साथ ही मोटरसाइकिल प्लेटिना क्र. CG10 AJ 5106 को भी जप्त किया* गया है। कि प्रकरण में थाना गिधौरी में 20 B NDPS एक्ट के तहत अपराध क्र. 119/2024 पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत्त गिरफ्तार कर, उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी का नाम- सूरज कुमार पिता राजकुमार साहू उम्र 21 वर्ष निवासी अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

*उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के.सी.दास, सउनि प्रकाश जांगड़े, प्र.आर. नरेश खूंटे, पीलाराम, आर. नरेंद्र निषाद, रामलाल, सुजीत तम्बोली, मिलन साहू का विशेष योगदान रहा*