Home बड़ी खबर बलौदाबाजार की घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति। प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा की अपनी नाकामियों को छिपाने एवं कामयाबी दिखाने के चक्कर में कहीं निर्दोष लोगों को जबरदस्ती मुजरिम न बनाएं।।

बलौदाबाजार की घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति। प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा की अपनी नाकामियों को छिपाने एवं कामयाबी दिखाने के चक्कर में कहीं निर्दोष लोगों को जबरदस्ती मुजरिम न बनाएं।।

0
बलौदाबाजार की घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति। प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा की अपनी नाकामियों को छिपाने एवं कामयाबी दिखाने के चक्कर में कहीं निर्दोष लोगों को जबरदस्ती मुजरिम न बनाएं।।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर ।।

रायपुर/ बलौदाबाजार 12 जून 2024 । बसपा के छ ग प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने बलौदाबाजार की घटना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा आगे पढ़िए ,,,,, सतनामी समाज के आस्था के केन्द्र गिरौदपुरी से लगभग 5 किलोमीटर दूर अमर गुफा में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ कर दो जय स्तंभ को काटकर फेंक दिए जाने के कारण सतनामी समाज के आत्मसम्मान को गहरा आघात पहुंचा है, जिसके लिए समाज द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से शासन प्रशासन से न्याय की माग का बहुजन समाज पार्टी समर्थन करती है। किन्तु जिस तरह से शासन प्रशासन की लापरवाही एवं अकर्मण्यता के कारण कल 10 जून 2024 को घटित बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में अपरिपक्व व दिशा हीन नेतृत्व कर्ताओ के कारण अनियंत्रित उग्र भीड़ में असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई हिंसात्मक घटना एवं आगजनी की घोर निन्दा करती है।समय-समय पर गाहे-बगाहे छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आत्मसम्मान को आघात पहुंचाने की घटनाएं होती रही है। शासन प्रशासन सतनामी समाज के स्वाभीमान का उपेक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई न करके लापरवाही बरतने का काम की है। जिसके कारण ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है। सरकार इस पुरे घटना क्रम की उच्चस्तरीय जांच कराए और सतनामी ही नहीं किसी भी समाज के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे ऐसी कानून व्यवस्था को कायम करे।

सतनामी समाज के भाईयों से अपील है कि ऐसे अपरिपक्व व दिशा हीन नेतृत्व के भीड़ का हिस्सा न बने। सावधान रहें कही न कही जाती संघर्ष की ओर समाज को झोंकने का काम किया जा रहा है। कास्ट सेन्टीमेन्ट को उभार कर राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हुए लोग। अंधश्रद्धा और अंध भक्ति के आड़ में समाज के भावनाओं को भड़का कर राजनीतिक स्वार्थ सिद्धी में समाज को कलंकित एवं बदनाम करने में तुले हैं। परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलकर उनके समता, स्वतंत्रता, भाईचारा, और न्याय, पर आधारित सत्य और अहिंसा के मार्ग में चल कर उनके मानवता वादी विचारधारा को पूरा करने में अपनी शक्ति लगाने का काम करें।आपसी प्रेम और भाईचारे के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाएं। समाज में अनुशासन के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण पैदा करे। जोश में होश खोकर कानून को कोई अपने हाथ में न ले। प्रशासन से भी गुजारिश है अपनी नाकामियों को छिपाने एवं कामयाबी दिखाने के चक्कर में कहीं निर्दोष लोगों को जबरदस्ती मुजरिम बनाने का काम न करें। छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी की विशेष पुरजोर अपील है।