Home कसडोल सत्ता बदलते ही राज्य में मनमाने विद्युत कटौती ,आम जनता भीषण गर्मी से परेशान – ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भागवत थवाईत ने कहा राज्य सरकार जनता को बिजली आपूर्ति देने में असफल।

सत्ता बदलते ही राज्य में मनमाने विद्युत कटौती ,आम जनता भीषण गर्मी से परेशान – ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भागवत थवाईत ने कहा राज्य सरकार जनता को बिजली आपूर्ति देने में असफल।

0
सत्ता बदलते ही राज्य में मनमाने विद्युत कटौती ,आम जनता भीषण गर्मी से परेशान – ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भागवत थवाईत ने कहा राज्य सरकार जनता को बिजली आपूर्ति देने में असफल।

कसडोल। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार बदलते ही मनमाने विद्युत कटौती से आमजनता जेठ के भीषण गर्मी में हलाकान है वही लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली का झटका जोर से देने लगा। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती और बिजली दरों में वृद्धि से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव सरकार ने घरेलू, गैर घरेलू और कृषि पंपों के लिए बिजली दरों में वृद्धि करके छत्तीसगढ़ की जनता पर महंगाई का बड़ा बोझ डाल दिया है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और बिजली बिल में वृद्धि को लेकर जन चर्चा बनी हुई है। इस मामले में युवा नेता भागवत थवाईत ने बिजली कटौती और बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा के विष्णुदेव साय सरकार पर तीखा प्रहार किया है। भागवत थवाईत ने कहा कि जब-जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है, तब-तब बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न हुई है। महंगाई के बोझ आमजनता पर लादने के कम किए है। हमारे ग्राम पंचायत कटगी में भी लगातार लाईट कट रहे है अभी कुछ दिन पहले नौतपा का समय मे भी बहुत परेशानी झेलना पड़ा उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में प्रदेश के अधिकांश शहरों और ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती से लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय बिजली दरों में वृद्धि करके न केवल छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया है, बल्कि गरीबों और किसानों के साथ अत्याचार कर रहा है,भाजपा ने छोटे उपभोक्ताओं तक को नहीं बख्शा है। सरकार का दायित्व जनता को राहत देना होता है, लेकिन बिजली के दाम बढ़ाना और आम जनता को लूटना ही इस सरकार की असली नीति है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ का विद्युत उद्योगपतियों और अन्य राज्य को बेच कर राज्य के जनता को विद्युत न देकर परेशान कर रहे है।