Home बड़ी खबर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की बैठक सम्पन्न। 10 जून को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में हो रहे समाजिक आंदोलन में उपस्थित होने की अपील की।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की बैठक सम्पन्न। 10 जून को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में हो रहे समाजिक आंदोलन में उपस्थित होने की अपील की।

0
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की बैठक सम्पन्न। 10 जून को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में हो रहे समाजिक आंदोलन में उपस्थित होने की अपील की।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 06 मई 2024 । प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की बैठक ब्लाक मुख्यालय पर स्थित समाजिक भवन में आयोजित किया गया। जिसमे सभी ने समाज के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ़ एक स्वर में आवाज बुलंद किए।बैठक में सभी ने एक राय से मिलकर 10 जून को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में हो रहे समाजिक आंदोलन में भाग लेने की निर्णय लिया गया। समाज के बंधुओं,पदाधिकारियों ने बलौदाबाजार के कार्यक्रम में 70 से 80 चार पहिया वाहन में रैली के रूप में शामिल होने की अपील की इसके लिए सभी को संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। आज की बैठक में प्रमुख रूप से यादराम हिरवानी प्रदेश प्रतिनिधि, रामदास जांगड़े प्रांतिय कार्यकारिणी सदस्य, हरी भास्कर परिक्षेत्र अध्यक्ष, डॉ पुकराम कुर्रे प्रवक्ता, सालिक राम घृतलहरे ब्लाक उपाध्यक्ष, कलश महिलंगे परिक्षेत्र सचिव, नीलकुमार चेलक समाजिक संचालक, सत्यम बर्मन सरपंच मुड़पार, राकेश मिलन, मनोहर जाटवर नोटरी और समाजिक विधि सलाहकार सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।