रिपोर्टर टेकराम कोसले
आज दिनांक 05.06.2024 को को ज्ञानदीप स्कूल नया बस स्टैंड के पास बलौदाबाजार निवासी भुवनेश्वरी साहू पति राजेंद्र साहू जो की कमाने खाने के लिए प्रतिदिन बाहर जाते हैं, आज दिनांक को भी रोजी मजदूरी करने बाहर गए थे इसी बीच उनकी पुत्री प्रमिला साहू पिता राजेंद्र साहू उम्र 17 वर्ष जो कि घर में अकेली थी एवं प्रमिला साहू ने घर में अकेला होना स्वयं को पाकर अपने प्रेमी हमेश पिता सुधुराम निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कुकुरदी को अपने निवास बलोदाबाजार में बुलाया एवं दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस पर मर्ग पंचनामा कायम कर जांच कार्यवाही की जा रही है।