रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
कलेक्टर श्री के. एल. चौहान के निर्देश पर जिले के नगरीय निकायों के द्वारा बस स्टैंड,यात्री प्रतीक्षालय एवं सामुदायिक भवनों में निःशुल्क शीतल पेयजल उपलब्ध काराना शुरू किया गया है। इन स्थानों पर शीतल पेयजल उपलब्ध होने से लोगों को काफी राहत मिल रही है।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री चौहान ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी बस स्टैण्ड, यात्री प्रतीक्षालय एवं सामुदायिक भवनों का समुचित निगरानी एवं देखभाल करने तथा इन स्थानों पर रुकने वाले यात्रियों के लिए शीतल पेयजल उपलब्ध कराते हुए यथासंभव पंखे की व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद सीईओ को दिए हैं। इसके साथ ही यात्री प्रतीक्षालय में ठहरे किसी व्यक्ति के पास भोजन की उपलब्धता न हो तो नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से भोजन, ओआरएस घोल आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।