गिरौधपुरी धाम में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा गुरु घासी दास के श्वेतस्तंभ को तोड फोड़ कर पहुंचाया नुकसान।समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने सौंपा ज्ञापन,समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

-

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर/बलौदाबाजार/गिरौधपुरी 17 मई 2024 । विगत दिवस सतनामी समाज के धर्म गुरु संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के जन्म स्थल में किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा श्वेतस्तम्भ को तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिली है। गिरौधपुरी धाम सतनामी समाज ही नहीं अपितु मानव समाज के आस्था का केंद्र बिंदु है इस स्थल में किसी ने जानबूझकर विवाद खड़ा करने, विध्वंश फैलाने , सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने की नियत से अमर गुफा स्थल में जोड़ा स्तंभ और मंदिर के गेट को कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा काट कर फेंक दिया गया है इस घटना को लेकर समाज के लोगों ने कड़ी निन्दा ब्यक्त की है और आक्रोश व्याप्त है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। समाज के पदाधिकारियों ने इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार से मिलकर तत्काल कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा और थाने में मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी अनुसार गिरौदपुरी धाम से लगभग 3 चार किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में स्थित अमरदास गुफा में जैतखाम को किसी ने सुनियोजित ढंग से 15 – 16 मई 2024 को खंडित किया गया। इसकी जानकारी तब हुई जब पुजारी ने सुबह पूजा करने गए।समाज के आस्था को ठेस पहुंचाने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के मांग को लेकर बलौदा बाजार जिला के समाज के प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर बलौदा बाजार एवं पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार से मुलाकात कर कार्यवाही के मांग को लेकर ज्ञापन सौपें।। पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई करने एवं जैतखाम को विधिवत स्थापित कराने आश्वस्त किया गया।इधर समाज ने धाम के चारों तरफ सीसी टीवी कैमरे लगाने की भी मांग की है।समय पर इस पर कोई कार्यवाही न होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रशासन से मिले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से डॉ सनम जांगड़े पूर्व विधायक, संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी बबलू त्रिवेन्द्र, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी,जिला सचिव दीपक घृतलहरे, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुखनंदन बघेल,जिला सहसचिव सुशील बंजारे, शांति पात्रे, नरोत्तम बघेल अध्यक्ष उत्थान समिति ब्लाक अध्यक्ष गणेश बघेल, सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम पी डी जहरीले,शत्रुहन बंजारे, संतोष सोनवानी भूवनेश्वर डहरिया, देवेन्द्र पात्रे,निक्कू टंडन उमेना डहरिया,विजय बांधे, धर्मेन्द्र खुंटे,मैनेजर डहरिया, अजय सांडे,रायपुर से पृथ्वी राज बघेल, अशोक बंजारे ,जितेन्द्र चेलक,मुंगेली से अनिल प्रबल,और साथी अतिक के सोनवानी सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे। आंदोलन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सहित बिलाईगढ विधायक कविता प्राण लहरें, गुरु ढालदास, गुरुमाता कौशल, प्रदेश सतनामी समाज से सुशील जांगड़े, किशोर नवरंगे, राजकुमार सतनामी, सर्वदलीय नेता, भीम आर्मी, भीम रेजिमेंट सहित समाज के प्रमुख संगठन के लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें