स्कूलों में होगा शीघ्र ही समर कैंप का आयोजन,सीमांकन में तेजी लाने के दिए निर्देश-कलेक्टर* *कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्याे की समीक्षा,समय सीमा के भीतर कार्य करने के दिए निर्देश*

-

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
कलेक्टर के एल चौहान ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए. जिसमें उन्होनें केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वाेच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होने कहा की अब अधिकारी कर्मचारी चुनावी मोड से बाहर आकर अपने अपने विभागों में चल रहे योजनाओं में तेजी लाएं। श्री चौहान ने शासन से प्राप्त निर्देश पर सभी स्कूलों में समर कैंप लगाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है इसके लिए शीघ्र ही 2 दिनों में विस्तृत रोड मैप बनाने कहा गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने आज सीमांकन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए है। उन्होंने दो टूक कहा की राजस्व संबधित शिकायते बहुत मिलती है अतःसभी राजस्व अधिकारी विशेष अभियान चलाकर प्राप्त आवेदनो का शत प्रतिशत निराकरण समय सीमा के भीतर करे। साथ ही बैठक में आज जिले के कुछ गांवों में चिन्हाकित ग्रीष्मकालीन पेयजल की समस्या के बारे में भी जानकारी ली गई साथ ही निस्तारी हेतु पानी उपलब्ध कराने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिए है। उन्होनें आज विशेष रूप से पीएम आवास योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए हितग्राहियों को इस योजना से शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए कहा। इसके साथ विभिन्न विभागों के चल रहे निमार्ण निकायों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने काम में तेजी लाने के निर्देश संबधित अधिकारीयों को दिए है। उक्त बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर समस्त विभागों के जिला प्रमुख सभी सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें