आपरेशन सृजन के तहत अवैध हांथ भ‌ट्ठी महुआ शराब बिक्री करने में संलिप्त आरोपी के विरूध्द की गई कार्यवाही।* *आरोपी के कब्जे से एक बोरी में 240 नग प्लास्टिक पाउच में भरा महुआ शराब मात्रा 36 लीटर कीमती 7200 रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल CG 22 X 2546 कीमती 20000 रूपये जप्त ।*

-

रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

*श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भाटापारा श्री सदानंद कुमार द्वारा आपरेशन सृजन के तहत थाना क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार श्रीमती निधी नाग के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 12.05.2024 को शाम 05:30 बजे मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम कुकुरदी प्लांट के बाहर कच्ची रोड सेम्हराडीह में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब मोटरसायकल से लाकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही की गई जहां घटना स्थल कुकुरदी प्लांट के बाहर सेम्हराडीह जाने वाली कच्ची रोड में आरोपी रूपेंन्द्र जोशी पिता नरेन्द्र जोशी उम्र 26वर्ष साकिन रिसदा थाना सिटीकोतवाली बलौदाबाजार के कब्जे से अवैध रूप से हांथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब 240 नग प्लास्टिक के पॉलीथीन में बोरी में भरी हुई कुल 36 लीटर कीमती 7200रू एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक CG 22 X 2546 कीमती 20000 रू को जप्त कर आरोपी रूपेंन्द्र जोशी के विरूध्द अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।*

*प्रकरण के आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने में थाना सुहेला से निरीक्षक लखेश केंवट, प्रआर 954 संजय सोनी, आरक्षक 522 सुरेश वर्मा, 825 बालेश्वर राम भगत, आरक्षक 767 मुकेश वर्मा का विशेष योगदान रहा।*

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें