।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 02 मई 2024 । भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद का आगमन 4 मई को छत्तीसगढ के पावन धरती रायपुर में हो रहा है।जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार के राजेंद्र कुमार घृतलहरे ने बताया की भैया आजाद चुनावी सभा को संबोधित करने छ ग राज्य के रायपुर आ रहे हैं। वे रायपुर से खरोरा,पलारी, बलौदाबाजार, कसडोल , गिधौरी शिवरीनारायण के रास्ते जांजगीर चांपा के मालखरौदा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को उपस्थित होने की अपील की है।