Home बड़ी खबर सहायता केन्द्र निपनिया पुलिस द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

सहायता केन्द्र निपनिया पुलिस द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

सहायता केन्द्र निपनिया पुलिस द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले में हुडदंग करने वाले एवं अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक किशन कुंभकार प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र के नेतृत्व में क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.04.2024 को प्रातः 11:30 बजे लगभग आरोपी देवलाल ध्रुव द्वारा प्रार्थिया के घर जाकर उसकी बेईज्जती करने की नियत से हाथ बांह पकडकर छेडछाड किया है, कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 233/2024 धारा 354,454 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के प्रकरण के आरोपी *देवलाल ध्रुव पिता देवनाथ ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बेन्द्री थाना भाटापारा ग्रामीण* को आज दिनांक 26.04.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।